व्यापारियों को पर्यटन विभाग ने बताया कैसे बढ़ेगा व्यवसाय
व्यापारियों को पर्यटन विभाग ने बताया कैसे बढ़ेगा व्यवसाय
 



 

 

   
    पर्यटन संबंधी स्टेक होल्डर्स के आधुनिकीकरण और परामर्श को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला ओरछा के निजी होटल में आयोजित की गई। जिसमें पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ ओरछा के स्थानीय होटल प्रबंधक, गाइड्स, रेस्टोरेंट संचालक, मिठाई, टेंटहाउस संचालक तथा ट्रेवल एजेंसी संचालक शामिल हुये। कार्यशाला में मुख्य रूप से ओरछा में पर्यटन को बढ़ाने तथा पर्यटकों को ओरछा में रूकने के लिये सुविधाओं को बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई।
    इसके साथ स्थानीय लोग कैसे अपने पर्यटन व्यवसाय को बढ़ाकर रोजगार पाकर आमदनी बढ़ाए, इसके लिये उपस्थित लोगों से उनके सुझाव भी लिये गये। विभाग के एडवाइजर ट्रेनिंग प्रशांत छिरौल्या ने बताया कि कैसे पर्यटन से यहां की आय बढ़ सकती है, कैसे ओरछा के इतिहास की जानकारी से प्रेरित होकर पर्यटक बढ़ सकते हैं तथा कैसे इसकी डिजिटल मॉर्केटिंग सोशल मीडिया के माध्यम से कर सकते है। उन्होंने बताया कि पर्यटन का यदि माइक्रो लेवल पर अध्ययन करें तब ओरछा में टेंट हाउस, ब्यूटी पार्लर, पान, आइसक्रीम दुकान भी पर्यटन बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। उनका कहना था कि पर्यटकों को ओरछा से सदैव अच्छे अनुभव लेकर आना चाहिये।
राम की नगरी में विवाह को करें प्रमोट
    रिसोर्स कॉर्डिनेटर ईडीआईआई अलका शर्मा ने बताया कि हमें स्वयं की डेस्टिनेशन को प्रमोट करना है। उन्होंने बताया कि कैसे वैदिक वेडिंग के माध्यम से राम की नगरी मे विवाह को प्रमोट किया जा सकता हैं। इसके अलावा एडवेंचर डेस्टिनेशन, मैरिज टूरिज्म के कई पॉइंट्स विकसित किये जा सकते हैं, इसके माध्यम से अपने रोजगार बढ़ा सकते हैं। कार्यशाल में मौजूद स्थानीय गाइड्स, होटल- रेस्टोरेंट संचालक ने मुख्य रूप से ओरछा में यातायात की सुविधा बढ़ाने, बायपास मार्ग बनाने, बेतवा, जामनी, सातार के पुल बनाने, पार्किंग बनाने, ट्रेनों के स्टॉपेज किये जाने मोन्यूमेंट्स की पेटिंग एवं मरम्मत कराने के साथ ही साफ-सफाई सही ढंग से करने के सुझाव फॉर्म में भरकर दिये।