श्री राम विवाह महोत्सव के तीसरे दिन मण्डप एवं सामूहिक भोज संपन्न, कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों ने भी श्रद्धालुओं को प्रसाद परोसा |
जन जन के आराध्य भगवान श्री राम के विवाह महोत्सब को लेकर लोगो मे खासा उत्साह है। जहां मन्दिर की ओर से विवाह की परम्परायें एक-एक कर पूरी की जा रही हैं, वहीं महिलाओं द्वारा अपने प्रभु श्री राम के विवाह पर विशेष गीत हरे बांस मण्डप छाये सिया जू को राम व्याहन आये जैसे गीतों को गाकर नगर में उत्साह बढ़ाया जा रहा है। उत्सव के आज तीसरे दिन 30 नबम्बर को मण्डप का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस रस्म को मन्दिर के आचार्य पंडित वीरेंद्र कुमार विदुआ एवं अन्य पंडितजनों ने मन्त्रोचारण के साथ मण्डप के कार्यक्रम को पूरा कराया। साथ ही परंपरानुसार दोपहर में मण्डप के नीचे कच्चा पक्का पकवान का भोजन कराया गया, जिसमें साधु-संत, पंडित, अधिकारीगण एवं नगर के लोगों ने भोजन किये। इस अवसर पर अन्य कार्यक्रम भी हुए, जिसमें बुंदेली गीतों के साथ गारी के गीतों से नगर में काफी उत्साह रहा। सामूहिक भोज श्री राम विवाह महोत्सब के तीसरे दिन आज मण्डप के दिन सामूहिक भोज का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अक्षय सिंह, युवा नेता श्री नितेन्द्र राठौड़ एवं अन्य अधिकारियों ने सर्वप्रथम श्रद्धालुओं को प्रसाद परोसा। इसको लेकर मन्दिर की ओर से बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं भोजन को तैयार करने के लिये प्रसिद्ध हलवाइयों को जिम्मेदारी सौंपी गई। मण्डप के इस भोज का विशेष महत्व होने के कारण समूचे बुन्देलखण्ड से करीब पचास हजार श्रदालुओं के आने की संभावना को ध्यान में रखते हुये इस भोज में परोसे जाने बाले व्यंजनों को तैयार करने के लिये सैकड़ों की संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों को लगाया गया है। भोज में परोसे जाने बाली बूंदी को दो दिन पूर्व से बनाना शुरू कर दिया गया था। इस महाभोज के प्रसादी को शुद्ध देशी घी से तैयार कराया गया है। श्रदालुओ को बैठने की पर्यप्त व्यवस्था के साथ ही पंगत स्थल पर आने जाने के लिये काफी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी भी पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय लोगों द्वारा की गई है। |
हरे बांस मण्डप छाये सिया जू को राम व्याहन आये